हरिद्वार। मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने मंगलवार से गंगा रक्षा को लेकर अपनी तपस्या (अनशन) शुरू कर दी। वहीं, मातृसदन के ब्रह्मचारी संत आत्मबोधानंद ने अपने अनशन को विराम दे दिया।
जगजीतपुर स्थित मातृसदन आश्रम में मंगलवार से परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने गंगा रक्षा को लेकर अपनी तपस्या शूरू कर दी। बताया कि ब्रह्मलीन पूर्व प्रोफेसर ज्ञान स्वरूप सानंद के गंगा रक्षा संकल्प को पूरा कराने के लिए वह तपस्या शूरू कर रहे हैं। जिसमें वह एक दिन में बिना नींबू, नमक और शहद वाला केवल पांच गिलास पानी लेंगे। धीरे-धीरे इस पानी की मात्रा भी कम करके चम्मच कर देंगे।
अंत में जल भी त्याग करके अपनी आत्मा को परम तत्व में विलीन कर पूर्व प्रोफेसर ज्ञान स्वरूप सानंद, ब्रह्मचारी आत्मबोधानंद और ब्रह्मचारिणी पद्मावती के संकल्प को बल देने का प्रयास करेंगे।
स्वामी शिवानंद ने शुरू की तपस्या