परमार्थ निकेतन में ’हैप्पी जैक योग’ के सदस्यों ने लिया योग और ध्यान का प्रशिक्षण , योगियों ने लिया संकल्प योग और यौगिक श्वास के द्वारा कोरोना वायरस को भगायेंगे , कोरोना से करूणा की ओर - स्वामी चिदानन्द सरस्वती
परमार्थ निकेतन में हैप्पी जैक येाग के सदस्यों ने योग और ध्यान की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लिया। इस दल के सदस्यों ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद लिया। डब्ल्यू एच ओ द्वारा घोषित वैश्विक महामारी कोविड - 19 के प्रति हैप्पी जैक योग दल के सदस्यों…